Saturday 25 April 2015

नालंदा के खंडहर! (The ruins of Nalanda!)



नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष!


कल्पना का गीत:

यह खँडहर किस स्वर्ण-अजिर का?
धूलों में सो रहा टूटकर रत्नशिखर किसके मन्दिर का?
यह खँडहर किस स्वर्ण-अजिर का?

यह किस तापस की समाधि है?
किसका यह उजड़ा उपवन है?
ईंट-ईंट हो बिखर गया यह
किस रानी का राजभवन है?

यहाँ कौन है, रुक-रुक जिसको
रवि-शशि नमन किये जाते हैं?
जलद तोड़ते हाथ और
आँसू का अर्ध्य दिये जाते हैं?

प्रकृति यहाँ गम्भीर खड़ी
किसकी सुषमा का ध्यान रही कर?
हवा यहाँ किसके वन्दन में
चलती रुक-रुक, ठहर-ठहर कर?

है कोई इस शून्य प्रान्त में
जो यह भेद मुझे समझा दे,
रजकण में जो किरण सो रही
उसका मुझको दरस दिखा दे?

इतिहास का उत्तर:

कल्पने! धीरे-धीरे गा!
यह टूटा प्रासाद सिद्धि का, महिमा का खँडहर है,
ज्ञानपीठ यह मानवता की तपोभूमि उर्वर है।
इस पावन गौरव-समाधि को सादर शीश झुका।
कल्पने! धीरे-धीरे गा!

-- रामधारी सिंह "दिनकर"

2 comments:

  1. very well penned Amit :-)
    btw, love the cover pic on your site... it is the Himalayas?
    Cheers, Archana - www.drishti.co

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks Archana for your nice comment! Yes, it is the Himalayas in cheerful mood.

      Delete